Wednesday, September 4, 2024
No menu items!
HomeकरियरRajasthan Police Constable Result : जारी हुआ राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा...

Rajasthan Police Constable Result : जारी हुआ राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, कटऑफ कब आएगी


Rajasthan Police Constable Result : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 का परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी police.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर जिलावर अभ्यर्थियों का सीबीटी परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा (सीबीटी) 13 जून 2024 से 14 जून 2024 तक आयोजित की गई थी। इसके जरिए 3578 पदों पर भर्ती होनी हैं। इस बार भर्ती में पहले फिजिकल टेस्ट (पीईटी व पीएसटी) लिए गए थे जो कि 28 दिसंबर 2003 से 30 दिसंबर 2003 तक हुए थे।

वेबसाइट पर अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा , बारां, बाड़मेर , भरतपुर, भीलवाड़ा , भिवाड़ी, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, सीआईडी ​​आईबी, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जीआरपी अजमेर, हनुमानगढ़, जयपुर कमिश्नरेट, जयपुर ग्रामीण, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनू, जोधपुर आयुक्तालय, करौली , कोटा शहर , कोटा ग्रामीण , नागौर , पाली , पुलिस दूरसंचार , राजसमंद , श्री गंगानगर , सीकर , सिरोही , टोंक , उदयपुर के सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर उपलब्ध हैं।

कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा में सफल रहे कांस्टेबल ड्राइवर, कांस्टेबल घुड़सवार व श्वानदल पद के लिए अभ्यर्थियों व कांस्टेबल बैंड पद के आवेदकों की दक्षता परीक्षा जल्द ही रेंज मुख्यालय पर आयोजित करवाई जाएगी जिसके ऑनलाइन एडमिट कार्ड बहुत जल्द अलग से जारी किए जाएंगे।

कटऑफ कब आएगी

दक्षता परीक्षा के आयोजन के बाद विज्ञापित पदों (कांस्टेबल जीडी, कम्युनिकेशन, चालक, घुड़सवार, श्वानदल, बैंड) के विरुद्ध पदवार व जिला, यूनिटवार चयन की सूची निकाली जाएगी। चयन के बाद कटऑफ मार्क्स व भर्ती संबंधी अन्य सूचना के लिए अभ्यर्थी संबंधि जिला/ यूनिट कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

लिखित परीक्षा में पास होने वाले जीडी कांस्टेबल को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इस बार राजस्थान पुलिस 3578 कांस्टेबल भर्ती में सामान्य, पिछड़ा, अति पिछड़ा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सीईटी में 40 फीसदी अंकों की अनिवार्यता रखी गई थी। एससी, एसटी के लिए 36 प्रतिशत अंक जरूरी तय किए गए थे।



Source link


Discover more from VoH News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Discover more from VoH News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading