यहाँ क्लिक करके हमारा फेसबुक पेज लाइक करें
नई दिल्ली। रोहतक जेल में बंद बलातकारी बाबा राम रहीम की अय्याशियों के किस्सों की परतें खुलकर सामने आने लगी हैं। लोगों को सादा जीवन व्यतीत करने का प्रवचन देने वाला यह बाबा खुद कितना अय्याशियों में डूबा रहता था इसकी झलक 25 अगस्त को उसके साथ आई गाड़ियों के काफिले में मिले सामान से होती है। काली फिल्म लगी गाड़ियों में से बाबा के भागने का पूरा बंदोबस्त का सामान मिला है। इसमें राशन से लेकर दवाइयां, प्रिंटर और स्कैनर बरामद हुए हैं। इस बाबा के बारे में एक और चौंकाने और रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है।
दरअसल इंडिया टीवी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विश्वास गुप्ता नाम का एक शख्स आरोप लगा रखा है कि बाबा उसकी बीबी को अपने साथ रखता है। इतना ही नहीं विश्वास गुप्ता बताता है कि बाबा के उसकी बीबी के साथ जिस्मानी संबंध हैं। विश्वास गुप्ता अपनी जिस बीबी का जिक्र कर बाबा पर आरोप लगा रहा है उसका नाम सुनेंगे तो बाबा से घिन आने लगेगी।
विश्वास गुप्ता की बीवी का नाम है प्रियंका, जो कि हर वक्त साये की तरह राम रहीम के साथ रहती है। इतना ही नहीं राम रहीम उसे अपने साथ जेल में भी रखना चाहता है। वह कोर्ट की पूरी कार्रवाई के दौरान भी राम रहीम के साथ रही। जी हां अगर आपने टीवी पर खबरें देखी हैं तो राम रहीम के साथ रहने वाली उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत ही विश्वास गुप्ता की पत्नी है। कहने को तो बाबा उसे अपनी बेटी बताता है लेकिन वह बेडरूम में भी बाबा के साथ ही रहती है। यही वजह है कि बाबा उसे जेल में भी साथ रखना चाहता है।
5 अक्टूबर 2011 को प्रकाशित इंडिया टीवी के इंटरव्यू में विश्वास ने कहा था कि उसने दोनों को रेंज हाथो देखा था। इंडिया टीवी से बात करते हुए विश्वास ने बताया की मई 2011 में एक बार गलती से राम रहीम के कमरे का दरवाजा खुला रह गया था, जब मई जाकर देखा तो दोनों हमबिस्तर हो रखे थे!
जब विश्वास को उन्दोनो ने देखा तो शॉक्ड हो गए और विश्वास भी ये सब देखकर सन्न रह गए। विश्वास गुप्ता की मानें तो उसी दिन बाबा राम रहीम ने उन्हें जान से मरने की धमकी दी और इस बात का जिक्र किसी से भी नहीं करने की हिदायत दे डाली। फिर विश्वास और उनके परिवार ने डेरा सच्चा सौदा छोड़कर पंचकूला में अपने परिवार के साथ शिफ्ट कर गए।
हनीप्रीत के पति का सनसनीखेज आरोपों वाला वीडियो
मगर विश्वास की पत्नी आज भी राम रहीम के साथ रह रही है, हनीप्रीत का असली नाम प्रियंका है और राम रहीम ने ही विश्वास गुप्ता की शादी 14 फरवरी 1999 को प्रियंका से करा दी और प्रियंका का नाम बदलकर हनीप्रीत रख दिया। विश्वास गुप्ता ने आरोप लगाया की राम रहीम की नजर हनीप्रीत पर पहले से ही थी, इसलिए हनीप्रीत को पहले तो उसने मुँहबोली बेटी बनाया ताकि वो अपना अवैध सम्बन्ध छुपा सके।
विश्वास ने यह भी आऱोप लगाया था कि शादी के बाद से उसे कभी भी पत्नी से मिलने नहीं दिया गया। हालांकि बाबा के हर दौरे पर वह और हनीप्रीत साथ जाते थे। लेकिन जब सोने की बारी आती थी तो उसे बाबा के पास वाले कमरे में सुलाया जाता था जबकि हनीप्रीत राम रहीम के कमरे में ही सोती थी। बाबा की इतनी करतूतें सामने आने के बाद भी उसके अनुयायी उसे निर्दोष मान रहे हैं। हालांकि सिरसा डेरे से कुछ अनुयायियों ने पलायन करना शुरू कर दिया है।