Thursday, November 30, 2023
No menu items!
Homeउत्तर प्रदेशअयोध्या विवाद पर स्वामी की धमकी – मुसलमान मान जाए वरना कानून...

अयोध्या विवाद पर स्वामी की धमकी – मुसलमान मान जाए वरना कानून बनाकर बना देंगे मंदिर

चीफ जस्टिस की और से दोनों पक्षों को अयोध्या विवाद का समाधान बैठकर सुलह के साथ करने की सलाह दी गई थी. लेकिन बीजेपी नेता और इस मामलें में याचिकाकर्ता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने तो मुस्लिमों को धमकाना शुरू कर दिया हैं. उन्होने धमकी देते हुए कहा कि मुसलमान उनके प्रस्ताव को मान ले अन्यथा कानून बनाकर मंदिर बना दिया जाएगा.

स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि मुस्लिम उनका सरयू पार मस्जिद बनाने का प्रस्ताव मान लें वर्ना2018 में उनकी सरकार मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने का काम करेगी. दूसरे ट्वीट में स्वामी ने चुनौती देते हुए कहा कि रामजन्मभूमिमें बने अस्थायी रामललामंदिर को गिरा कर दिखाए.

 

स्वामी ने लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट की इजाज़त से 1994 से ही राम जन्मभूमि में रामलला का अस्थायी मंदिर विराजमान है और वहां पूजा भी जारी है. क्या इसे कोई गिराने की हिम्मत कर सकता है?

 

 

गौरतलब रहें कि मंगलवारको सुप्रीम कोर्ट ने कहा था इस मुद्दे को कोर्ट के बाहर आपसी बातचीत के बाद सुलझा लिया जाए. कोर्ट ने कहा था कि मसले को न्यायिक तरीके से सुलझाने की बजाय शांतिपूर्ण समाधान निकालना बेहतर है. हालांकि मुस्लिम संगठनों की और से इस सलाह को नकार दिया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments