पटना। बिहार टॉपर मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। बिहार टॉपर गणेश की गिरफ्तारी के बाद कई राज खुले हैं। गणेश ने पटना पुलिस के सामने जो कुछ कहा है उससे करीब एक दर्जन लोग पुलिस के रडार पर आ गए हैं। गणेश ने बताया कि उसने जिस जगदीश इंटर कॉलेज स्कूल से पढ़ाई कर टॉप किया है वह भाजपा नेता का स्कूल है और उसका पुत्र स्कूल का प्रिंसिपल है।
जवाहर प्रसाद सिंह और उनके बेटे अभितेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है। जवाहर प्रसाद सिंह भाजपा के नेता हैं और अभितेंद्र कॉलेज के प्रिंसिपल है। बाकी नामों का खुलासा जांच को प्रभावित कर सकता है। इस मामले में पटना पुलिस की विशेष टीम ने शनिवार देर शाम मुसल्लहपुर इलाके से एक अन्य आरोपी संजय कुमार को गिरफ्तार किया है।
इधर, बोर्ड के अध्यक्ष की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। शिक्षामंत्री ने पूरे मामले पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। तथ्य छुपाने के कारण बोर्ड अध्यक्ष पर जदयू भी नाराज है। देर-सवेर उन पर भी कार्रवाई होने की बात कही जा रही है। सरकार से कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को भी बोर्ड कार्यालय के सामने छात्रों का उग्र प्रदर्शन हुआ, जिसमें पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। इस दौरान कई छात्र घायल हुए।
शुक्रवार की रात गिरफ्तार हुए गणेश कुमार से पटना पुलिस ने एसएसपी मनु महाराज के नेतृत्व में लंबी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान गणेश ने स्वीकार किया कि उसने दो बार मैट्रिक और दो बार इंटर की परीक्षा दी है। पहली बार 1990 में मैट्रिक की परीक्षा गीरीडीह के एसआरएसएसआर स्कूल से और 1992 में इंटर रामलखन सिंह कॉलेज से किया। उसके बाद वो एक चिटफंड कंपनी में काम किया, जिसमें उसे 15 लाख का कर्ज हो गया।