Naukri 2024: रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) लिमिटेड ने इंडीविजुअल कंसल्टेंट के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑफिशियल वेबसाइट rites.com पर जाना होगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर, 2024 है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 11 पदों पर भर्ती की जाएगी।
किन-किन पदों पर भर्ती निकाली गई है-
1. मुख्य रेजिडेंट इंजीनियर
2. मुख्य सिग्नलिंग सिस्टम इंजिनियर
3. सीनियर प्लानिंग एंड शेड्यूलिंग एक्सपर्ट
4. क्वांटिटी एस्टीमेटर-सिस्टम
5. क्वालिटी एश्योरेंस एंड क्वालिटी कंट्रोल एक्सपर्ट सिस्टम
6. रेजिडेंट इंजीनियर (सिविल)
7. सेक्शन इंजीनियर (सिविल)
8. साइट इंजीनियर (सिविल)
9. रेजिडेंट इंजीनियर (थर्ड रेल एंड पॉवर सप्लाई)
10. सीनियर पर्यावरण एक्सपर्ट
सैलरी-
इन पदों के लिए उम्मीदवारों को 85 हजार रुपये से लेकर 2.5 लाख सैलरी मिलेगी। आपको बता दें कि हर पद के लिए सैलरी अलग-अलग है।
शैक्षणिक योग्यता-
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास 8 साल से लेकर 23 साल का अनुभव होना चाहिए। हर एक पद के लिए अनुभव अलग-अलग है।
आयु सीमा-
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार सभी पदों के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 63 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आपको बता दें कि इन पदों पर उम्मीदवारों को एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर रखा जाएगा। इसके बाद आवश्यकता के अनुसार कॉन्ट्रैक्ट के आगे बढ़ाया जा सकता है।