अली अब्बास नकवी – 3 सितम्बर को योगा एक्सप्रेस से एक महिला पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन (पूल मिठाई के पास) पर छीना झपटी की वजह से ट्रेन से गिर गई थी जिसे देखते हुए आरपीएफ ने बहुत बड़ा कदम उठाने की पहल की है। आपको बता दें आरपीएफ के पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के थानाध्यक्ष वीएम त्रिपाठी ने इस कमी को दूर करने का बहुत अनोखा प्रयास किया है। त्रिपाठी ने सबसे पहले पैम्फलेट्स तैयार किये है जिसमे यात्रियों से अपील की है कि वो ट्रैन चलते वक़्त दरवाजे बंद करे रखें और साथ ही साथ पायदान पर कभी भी सफर न करें। त्रिपाठी का कहना है कि यात्रा के वक़्त दरवाज़े खुले होने की वजह से चोर, नशेड़ी लोग ताक लगाए बैठे होते है जो मौका पाते ही यात्रियों के समान पर हाथ साफ कर लेते हैं और इसी वजह से योगा एक्सप्रेस से इतना बड़ा हादसा हुआ था।
त्रिपाठी की वजह से अब अनोउंसमेन्ट भी कराई जाती है जिसमे यात्रियों को इन चीजों से सावधान रहने की अपील की जाती है। साथ ही 182 हेल्पलाइन नम्बर से हर सुरक्षा दी जाती है।