भारत के उत्तराखंड राज्य के रुड़की में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का सम्मेलन आरंभ होगा।
इस सम्मेलन में मुस्लिम परिवारों को गाय के फायदे के बारे में बताने के साथ ही उसे गोद लेने की अपील की जाएगी।
आरएसएस के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से मदरसों में भारतीय संस्कृति सिखाए जाने की भी अपील की जाएगी। इसके साथ ही इस सम्मेलन में राम मंदिर निर्माण और तीन तलाक पर भी चर्चा की जाएगी। आरएसएस के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सम्मेलन में करीब 300 से ज्यादा मुस्लिम स्कॉलर और प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
आरएसएस के राष्ट्रीय मुसल्मि मंच के संयोजक और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रभावशाली नेता इंद्रेश कुमार का कहना है कि यह मंच विवादित विषयों पर मुस्लिम समुदाय के बीच एकराय बनाना चाहता है। उनके अनुसार इस बैठक का उद्देश्य, मुस्लिम समुदाय के अगुआ लोगों से मिलकर उन्हें एक संदेश पहुंचना है।