माहे रमज़ान मुबारक़ में जिस महीने में अल्लाह ने क़ुरान नाज़िल किया शैतान को कैद कर दिया उसी महीने में सऊदी बादशाह के बेटे ”शहज़ादा मजीद बिन अब्दुल्ला बिन अब्दुल अज़ीज़ अल सऊद” ने शैतान का दामन पकड़ ये दिखा भी दिया और बता भी दिया शैतान तो सिर्फ़ शैतान है लेकिन इस दुनया में शैतान से बढ़कर भी लोग मौजूद हैं, जो महीना पवित्र कहलाता है उसी पाक महीने में सऊदी बादशाह का बेटा शहज़ादा मजीद बिन अब्दुल्ला बिन अब्दुल अज़ीज़ अल सऊद रमज़ान में सिनाई के ग्रांड कैसिनो में जुआ खेल कर 1350 बिलियन रियाल रकम और पाँच बीवियाँ हार गया। वाह, बहुत ख़ूब शहज़ादे…..