नौगावां सादात (शहजाद आब्दी )। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुर इम्मा में अवैध खनन की सूचना पर उपजिलाधिकारी नौगावां सादात श्री इन्द्र्नंदन सिंह ने मंगलवार को औचक छापेमारी की।
अवैध खनन को अपनी सुपुर्दगी में लेता हुआ सिपाही
छापेमारी के दौरान चार ट्रैक्टर ट्राली एवं दो पिकअप अवैध खनन करते पकड़ी गयी। जिसमे चार ट्रेक्टर ट्राली वाले वाले सरकारी वहां को देखकर भाग गए तथा दो पिकअप एवं एक मोटर सायकल को पकड़कर उपजिलाधिकारी नौगावां सादात ने थाना नौगावां सादात कि सुपुर्दगी में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु दिया गया। छापेमारी के बाद अवैध बालू का खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।
नौगावां सादात तहसील क्षेत्र के कई क्षेत्रो में खनन माफियाओं द्वारा अवैध बालू का खनन किया जाता है। इसकी शिकायत क्षेत्रीय लोगों द्वारा समय-समय पर जिला प्रशासन से कि जाती रही है, प्रशासन कि ओर से लगातार कार्यवाही के बाद भी खनन माफियाओं का मनोबल नहीं टूटा। मंगलवार को एसडीएम नौगावां सादात ने छापेमारी की। जिसमें अवैघ रूप से बालू का खनन कर ले जाते कई वाहन को पकड़ा गया। इसी बीच मौका पाकर ट्रैक्टर चालक सहित मजदूर फरार हो गए। छापेमारी से क्षेत्र के अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। इस बाबत एसडीएम इन्द्र्नंदन सिंह ने बताया कि अवैध रूप से खनन करते दो पिकअप को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। आगे भी खनन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए छापेमारी होती रहेगी।