यहाँ क्लिक करके हमारा फेसबुक पेज लाइक करें
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी को कहा जाता है कि उसे हर बात पर देशभक्ति का सर्टिफिकेट चाहिए। जब भी लोग भाजपा को घेरते हैं वहां वह देशभक्ति की आड़ में आ जाती है। इसका ताजा उदाहरण यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का वह आदेश है जिसमें मदरसों की देशभक्ति की जांच के आदेश दिए गए थे। योगी आदित्यनाथ ने सूबे के सभी मदरसों में तिरंगा फहराने व राष्ट्रगान की वीडियो
रिकॉर्डिंग के आदेश दिए थे।
मुख्य बातें-
वड़ोदरा का बताया जा रहा है वीडियो
गाड़ी से तिरंगा निकालकर सड़क किनारे फेंकता कैमरे में कैद हुआ भाजपा नेता
योगी आदित्यनाथ ने दिए थे ध्वजारोहण की वीडियोग्राफी कराने के आदेश
ऐसे में वायरल हो रहे एक वीडियो ने भाजपा की देशभक्ति की पोल खोल दी है। इस वीडियो में एक शख्स गाड़ी में से झंडे जैसा कुछ निकालकर बाहर फेंकता दिख रहा है। वीडियो को गुजरात के वडोदरा का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा शख्स बीजेपी कॉर्पोरेटर हंसमुख पटेल है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि हंसमुख ने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में से आने के बाद तिरंगे झंडे को गाड़ी से निकालकर बाहर कचरे में फेंक दिया।
BJP Corporator from Vadodara, Hasmukh Patel dumps the Tricolor in garbage while returning home after Independence day Celebration. This shows their love for Tricolor.
Dikirim oleh Unofficial: Subramanian Swamy pada 16 Agustus 2017
इस वीडियो को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता आशुतोष ने भी शेयर किया। उन्होंने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधते हुए लिखा संघियों ने कब तिरंगे का सम्मान किया था जो आज करेंगे !! ये तो इसे अशुभ मानते थे !!!
आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मदरसों में ध्वजारोहण की वीडियोग्राफी कराए जाने के आदेश दिये थे। मदरसों के मौलानाओं ने यह कहकर योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा था कि वे मुस्लिमों की देशभक्ति पर शक कर रही है।