मंदसौर। भाजपा शासित राज्य मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर हो गई है। शिवराज सिंह चौहान वाले राज्य में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं उन्हें पुलिस और कानून का भी खौफ नहीं है इसीलिए उन्होंने समाचार पत्र के दफ्तर में घुसकर एक पत्रकार को गोली मार दी। घटना मंदसौर की है जहां दफ्तर में बैठे एक पत्रकार कमलेश जैन की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना बुधवार रात करीब आठ बजे की है। इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पिपलियामंडी कस्बे में लवली चौराहे के पास स्थित नई दुनिया अखबार के दफ्तर में कमलेश जैन बैठे थे। बुधवार रात लगभग आठ बजे दो बदमाश मोटरसाइकिल से आए और उन्होंने दफ्तर में घुसकर जैन को गोली मार फरार हो गए। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि इससे पहले बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में एक हिन्दी दैनिक के पत्रकार ब्रजकिशोर ब्रजेश, वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन और सासाराम में पत्रकार धर्मेद्र सिंह की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। साल 2016 की रिपोर्ट में विश्व भर में कुल 48 पत्रकारों की बेरहमी से हत्या की गई।
प्रदेश में पत्रकारों की हत्या का सिलसिला लगातार जारी है। कमलेश जैन एक सुलझे हुए पत्रकार होने के साथ-साथ जिम्मेदार सामाजिक कार्यकर्ता भी थे। सरकार द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाये गए। यदि इस प्रकार से लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के पहरेदारों की हत्या कर उनको हतोत्साहित किया जा रहा है तो आप सोच सकते हैं आम आदमी इन अपराधियों से किस कदर प्रताड़ित हो रहा होगा?
साभार: नेशनल दस्तक