V.o.H News:(शहजाद आब्दी) नौगावां सादात: गर्मी के मौसम में मनुष्यों कि प्यास बुझाने के लिए हर जगह प्याऊ खुल जाते है! पुण्य कमाने के लिए पर्व विशेष पर सबील लगाकर ठंडा पानी और शरबत पिलाया जाता है! लेकिन परिंदों और रोड पर फिरते हुए जानवरों की चिंता कोई नहीं करता भीषण गर्मी के मौसम में परिंदे और रोड पर फिरते हुए जानवर पानी की तलाश में भटकते फिरते हैं!
लेकिन आप नौगावां चौकी इंचार्ज संत कुमार के द्वारा किए गए कार्य के बारे में जानेगे तो कहने पर मजबूर हो जायेंगे कि इंसानियत अभी मरी नहीं है, अभी इंसानियत जिंदा है!
जब नौगावां चौकी इंचार्ज संत कुमार ने परिंदों व जानवरों कि प्यास के बारे में सोचा तो उन्होंने थाना परिसर में ही एक प्याऊ का निर्माण करा दिया जिस से भटकते हुए जानवर वहां पर अपनी प्यास बुझा सकें!
जानवर पीने लगे हैं पानी
संत कुमार को उनकी मेहनत का फल मिलने लगा है! प्याऊ का निरिक्षण करने पर देखा गया कि वहां पर जानवरों ने पानी पीना शुरू कर दिया है और व नियमित रूप से इस प्याऊ का पानी पीने लगे हैं!
क्या कहना है क्षेत्रीय जनता का
क्षेत्र के लोगो का कहना है कि संत कुमार एक बहुत ही नेक दिल व्यक्ति हैं, और वो कभी किसी को नाजायज़ परेशांन नहीं करते हैं, सामजिक और धार्मिक कार्यो में उनका लगातार सहयोग मिलता रहता है, अपनी डयूटी ईमानदारी के साथ अपना धर्म समहजते हुए निभाते हैं! इंसानों के साथ साथ जानवरों का भी ख्याल रखते हैं!