समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि कुछ ताक़तें यह नहीं चाहतीं कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी क़रीब आएं और उनका गठबंधन बने।
अखिलेश यादव ने कहा कि पहले भी इन्हीं ताकतों ने सपा-बसपा के गठबंधन को तुड़वाया था।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के ख़िलाफ़ गठबंधन में सपा अहम भूमिका निभाएगी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि मोदी सरकार संयुक्त राष्ट्र संघ में कहती है कि जाति-धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होगा लेकिन सरकार तिलक व टोपी देखकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि आरएसएस का एजेन्डा थोपते हुए आज पूरे देश का भगवाकरण किया जा रहा है जिससे भारतीय लोकतंत्र ख़तरे में है। (MAQ/N)