नई दिल्ली(प्रिया सेठ): आपको बता दे की कोरोना संख्या को लेकर सरकार ने दावा किया है, कि लॉकडाउन के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में काफ़ी हद तक क़ामयाबी मिली है।
यही नहीं, संक्रमण के दोगुने होने की रफ़्तार में भी कमी आने का दावा किया। उधर सरकार के सूत्रों के मुताबिक़ रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट को लेकर अगले 2-3 दिनों में आईसीएमआर नई गाइडलाइन्स जारी कर सकती है।
आपको बता दे की देश में लॉक डाउन शुरू हुए एक महीने पूरे हो गया है। इस दौरान कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में संख्या 21 हज़ार के पार हो चुकी है। लेकिन सरकार का कहना है कि देश को लॉकडाउन होने से काफ़ी फ़ायदा मिला है। सरकार द्वारा गठित एम्पावर्ड ग्रुपों में से एक के चेयरमैन सी.के.मिश्रा ने दावा किया कि लॉकडाउन महामारी को रोकने में काफ़ी हदतक सफल हुआ है।
सरकार की ओर से सी.के. मिश्रा ने कहा कि लगातार टेस्ट की संख्या बढ़ाई जा रही है और दूसरे देशों का आंकड़ा देखते हुए कहा कि जब 26 मार्च को अमेरिका में 5 लाख टेस्ट पूरे हुए तब संक्रमण 80 हज़ार हो चुका था।लॉकडाउन ने सरकार को कोरोना से लड़ने की तैयारी करने का भी मौक़ा दिया और सफल भी हुआ है भारत इसमें।
आईसीएमआर के निदेशक बलराम भार्गव ने बताया कि देश में अब 325 जांच केंद्र बन चुके हैं. इनमें सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र के लैब शामिल हैं।।।