Wednesday, September 18, 2024
No menu items!
Homeबड़ी खबरSpiceJet को झटका, DGCA ने अधिक निगरानी में रखने का लिया फैसला,...

SpiceJet को झटका, DGCA ने अधिक निगरानी में रखने का लिया फैसला, एयरलाइन ने 150 कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा


Photo:FILE स्पाइसजेट

विमानन नियामक डीजीसीए (DGCA) ने गुरुवार को संकटग्रस्त स्पाइसजेट (SpiceJet ) को अधिक निगरानी के दायरे में रखने का फैसला किया। इसके तहत एयरलाइन के परिचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मौके पर जांच और रात्रि निगरानी बढ़ाई जाएगी। स्पाइसजेट द्वारा उड़ानें रद्द किए जाने और वित्तीय दिक्कतों का सामना किए जाने की रिपोर्टों के आधार पर, डीजीसीए ने कहा कि उसने सात और आठ अगस्त को एयरलाइन की इंजीनियरिंग सुविधाओं का विशेष ऑडिट किया और ऑडिट के दौरान कुछ कमियां पाई गईं।

अधिक निगरानी में एयरलाइन

नागर विमानन महानिदेशालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पिछले रिकॉर्ड और अगस्त 2024 में किए गए विशेष ऑडिट के मद्देनजर, स्पाइसजेट को एक बार फिर तत्काल प्रभाव से निगरानी के दायरे में रखा गया है।’’ डीजीसीए ने कहा, ‘‘इससे परिचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मौके पर जांच एवं रात्रि निगरानी की संख्या में वृद्धि की जायेगी।’’

150 कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा

वित्तीय संकट से जूझ रही स्पाइसजेट ने 150 कर्मचारियों को लंबी छुट्टी पर भेज दिया है। स्पाइसजेट प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन ने 150 केबिन क्रू सदस्यों को तीन महीने के लिए अस्थायी रूप से छुट्टी पर रखने का कठिन निर्णय लिया है। प्रवक्ता ने कहा, ‘संगठन की दीर्घकालिक स्थिरता को ध्यान में रखते हुए मौजूदा कम यात्रा सीजन और कम बेड़े के आकार के जवाब में यह कदम उठाया गया है। हम अपने क्रू सदस्यों के योगदान को गहराई से महत्व देते हैं। इस छुट्टी अवधि के दौरान, वे सभी स्वास्थ्य लाभों और अर्जित अवकाश के साथ स्पाइसजेट के कर्मचारियों के रूप में अपनी स्थिति बरकरार रखेंगे। जैसा कि हम आगामी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के बाद अपने बेड़े को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे है। हम अपने चालक दल के सदस्यों का सक्रिय ड्यूटी पर वापस स्वागत करने के लिए तत्पर हैं। हम इस अवधि के दौरान अपने कर्मचारियों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

(रिपोर्ट : अनामिका गौर)

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments