अमरोहा, V.o.H. News संवाददाता : नौगावां सादात तहसील में लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टाचार की खबर V.o.H. News वैब पोर्टल पर प्रकाशित होने के बाद हुई जांच में आरोप सही साबित हुए और लेखपाल द्वारा बड़ा घपला पाया गया है। प्रदेश के आला अधिकारीयों के आदेश पर नौगावां सादात के लेखपाल शबाब हैदर के खिलाफ राजस्व निरीक्षक नौगावां सादात को जांच सौंपी गई थी। अधिकारीयों ने लेखपाल शबाब हैदर को निलंबित करने की कार्यवाही के लिए जांच रिपोर्ट प्रदेश के आला अधिकारीयों को भेज दी थी। जिसके बाद SDM संजय कुमार की संस्तुति पर तहसीलदार नौगावां सादात ने पत्रकार शहजाद आब्दी की शिकायत पर लेखपाल शबाब हैदर को निलंबित कर दिया है
पिछले दिनों V.o.H. News ने अपने पोर्टल पर लेखपाल के भ्रष्ट कारनामों की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद प्रदेश के आला अधिकारीयों व जिलाधिकारी अमरोहा ने लेखपाल के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे, वैब पोर्टल ने आरोप लगाये थे कि मूल निवास, आय व जाति प्रमाणपत्रों पर जांच रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल शबाब हैदर धन उगाही कर रहे हैं व पैसे ले कर गलत रिपोर्ट लगा रहे हैं। पैसे न देने पर गलत रिपोर्ट लगाकर आवेदन निरस्त कर देते हैं। V.o.H. News ने आरोप लगाये थे कि पटवारी ने पैसे लेकर एक सरकारी सफाई कर्मचारी जिसका मासिक वेतन 20000(बीस हज़ार) रूपये है पटवारी ने उसका आय प्रमाणपत्र सिर्फ 36000(छत्तीस हज़ार)रुपये सालाना का बना दिया है इसी तरह एक ज़मीदार जिसकी सालाना आय लाखो रूपये है उसका भी कुल 36000(छत्तीस हज़ार) रूपये सालाना का आय प्रमाणपत्र बना दिया गया है| इस पर प्रदेश के आला अधिकारीयों व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने आरोप की जांच एसडीएम नौगावां को सौपी थी, राजस्व निरीक्षक कुलवीर सिंह ने गहनता से बिदुवार जांच की थी जांच में लेखपाल द्वारा घोर लापरवाही और भ्रष्टाचार की पुष्टि हुई, जाँच में आरोप सत्य पाए गए| पटवारी द्वारा गड़बड़ी किए जाने से नाराज अधिकारीयों ने पटवारी के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही के लिए जांच रिपोर्ट आला अधिकारीयों को सौंपी दी थी|
SDM संजय कुमार की संस्तुति पर तहसीलदार नौगावां सादात ने पत्रकार शहजाद आब्दी की शिकायत पर लेखपाल शबाब हैदर को निलंबित कर दिया है।