Sunday, September 24, 2023
No menu items!
Homeविदेशसीरियाई वायु सेना प्रणाली ने इजरायल के मिसाइलों को वायुमंडल में नाकाम...

सीरियाई वायु सेना प्रणाली ने इजरायल के मिसाइलों को वायुमंडल में नाकाम कर दिया। 

एक समाचार एजेंसी के अनुसार, सीरिया के वायुसेना प्रणाली ने हमस के अल शाईरात एयरबेस  पर इजरायल के मिसाइल हमले को बाधित कर दिया है।

शाम से मिलने वाली ताज़ा सूचना में बताया गया है कि शाम के प्रांत हमस पर इसराइल ने बीती रात मिसाइलों से हमला किया है जिसे शाम रक्षा प्रणाली ने हवा में नाकाम कर फ़ायर किए गए सभी 12 बैलिस्टिक मिसाइलों को निष्क्रिय बना दिया है।

रिपोर्टों के अनुसार यह मिसाइल हमला अल शाईरात सैन्य हवाई अड्डे और अल शाईरात सैन्य केंद्र पर किया गया था जिसे शाम Amm मिसाइल प्रणाली ने हवा में ध्वस्त करके पूरी तरह विफल बना दिया

 

दूसरी तरफ, सीरिया से मिली रिपोर्टों के मुताबिक, सीरियाई सरकार ने जोलान पहाड़ियों पर अपनी ताकत बढ़ा दी है और उसने हाई अलर्ट बना दिया है।

 

गौरतलब है कि इसराइल ने सीरिया पर पिछले सप्ताह भी मिसाइल हमला किया था, ज़ायोनी शासन मंत्री युद्ध ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा था कि इजरायली सेना ने सीरिया के शहर हमस में सीरियाई सेना के एयर बेस पर मिसाइल से हमला किया है ।

 

इससे पहले रूसी रक्षा मंत्रालय ने भी घोषणा की थी कि इस्राएल के दो लड़ाकू विमानों ने पिछले सप्ताह सोमवार सुबह शाम शहर हमस के पास सीरियाई वायुसेना के अड्डे और टी फॉर एयर बेस पर हमला किया है-

 

याद रहे कि इससे पहले भी यहूदी सरकार ने आतंकवादियों के समर्थन में शाम में कई सैन्य ठिकानों पर हमले किए थे- सीरियाई सेना ने इस दौरान इसराइल के एक लड़ाकू विमान मार गिराया था-

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments