नौगावां सादात(शहजाद आब्दी)। पहले हमारा वोट डलेगा, चूल्हा उसके बाद जलेगा, जैसे तमाम नारों के साथ नौगावां सादात में जिलाधिकारी हेमंत कुमार के निर्देश पर एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता व तहसीलदार सदानंद सरोज की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली निकाल पांच किलोमीटर पैदल मार्च किया गया। इस रैली में सभी स्कूलो के लगभग दो हज़ार छात्र-छात्राओ ने भाग लिया।
रैली शोहरत इंटर कॉलेज से निकलकर वापिस उसी स्थान पर आकर समाप्त हुई। इस दौरान तहसीलदार नौगावां सादात ने मोहल्ला बुध बाज़ार, नई बस्ती, अली नगर में लोगो को संबोधित करते हुए आह्वान किया कहा कि यदि लोकतंत्र को मजबूती देना है तो वोट डालना होगा और इसके लिए हर मतदाता को अपनी जिम्मेदारी समझकर मतदान जैसे पवित्र कार्य में हिस्सा लेना पड़ेगा। उन्होंने जनसामान्य, जनप्रतिनिधियों व पुनरीक्षण कार्य में लगे अधिकारियों व बूथ लेवल कर्मचारियों से अपील की कि वे हर 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा को मतदाता बनाएं। इसके अलावा जो भी लोग मतदाता नहीं बन पाएं हैं, उनका पंजीकरण कराकर उन्हें मतदाता बनवाकर लोकतंत्र को सशक्त करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि भारत जैसा युवा देश जिसकी 65 प्रतिशत आबादी 35 वर्ष से कम है। उस देश के युवाओं की जिम्मेदारी बनती है कि वे अशिक्षित लोगों को वोट का महत्व बताकर उनको वोट देने के लिए बाध्य करें।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत तहसील प्रशासन नौगावां सादात द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्कूलों के सहयोग से रैली निकालकर जागरूक किया जा रहा है। रैली में शोहरत इंटर कॉलेज, श्री राम किसान इंटर कॉलेज, फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज, एस ए ऍम इंटर कॉलेज आदि स्कूल के छात्र छात्राओ तथा स्टाफ के साथ नगर के गणमान्य लोगो ने बाग़ लिया।
रैली में तहसीलदार सदानंद सरोज, कानूनगो पुत्तन खा, कानूनगो कुलवीर सिंह, लेखपाल चतरू सिंह, शोहरत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अब्बास हैदर राकिम साहब, एस ए ऍम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मुराद अली, श्री राम किसान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अमर सिंह, शोहरत आईटीआई के प्रधानाचार्य मोहम्मद अली खान, शहजाद आब्दी, मास्टर मोहम्मद, इकराम हैदर, इमरान हैदर, अनिल बाबू, आक़िल बाबू, अब्बास अली आदि लोग मौजूद रहे।