पिछले 17 दिनों से जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन पर बैठे तमिलनाडु के किसानों से आज दोपहर बाद अचानक कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मिलने पहुंचे. ये किसान आत्महत्या करने वाले किसानों की खोपड़ियों के साथ धरने पर बेठे हुए हैं.
इस दौरान राहुल गांधी ने किसानों को समर्थन देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी देश के सबसे अमीर लोगों को राहत दे सकते हैं तो किसान तो देश को बनाने का काम करते हैं, उन्हें राहत क्यों नहीं?
राहुल गांधी ने यह भी कहा,‘किसानों की आवाज न हीं सरकार को सुनाई देती है न हीं पीएम मोदी को. पीएम की जिम्मेदारी है कि वे इनकी बातों को सुनें.’याद रहे पिछले कई हफ्तों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर तामिलनाडु से आए करीब 200 किसान धरने पर बैठे हैं.
इन किसानों की मांग है कि केंद्र इन्हें 40 हजार करोड़ का सूखा राहत पैकेज दे और साथ में कर्जा भी माफ कर दिया जाए. किसानों का कहना है कि बैंकों और स्थानीय कर्जदाताओं के कर्जे से किसान तंग आ चुके हैं इसी वजह से कई किसानों ने कर्जा न चुका पाने की वजह से आत्महत्या का रास्ता चुन लिया.