V.o.H News: (शहजाद आब्दी) नौगावां सादात: तहसीलदार सर्दानंद सरोज ने कहा कि समाधान दिवस पर आने वाली भूमि विवाद संबंधी शिकायतों का पूरी निष्पक्षता के साथ निस्तारण कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
शनिवार होने के कारण नौगावां थाने में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। हालांकि कम संख्या में ही फरियादी पहुंचे। तहसीलदार सर्दानंद सरोज व प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह एवं नौगावां चौकी इंचार्ज संत कुमार ने लोगो कि समस्याएं सुनी। इस दौरान तहसीलदार ने कहा कि पुलिस कर्मचारी पूरी ईमानदारी एवं निष्पक्षता के साथ कार्य करें। भूमि विवाद का निस्तारण इस तरह से कराएं कि दोनों पक्ष संतुष्ट रहें। नौगावां इंचार्ज संत कुमार ने बताया कि इस दौरान कई मामले आए, जिनका निस्तारण मौके पर टीम भेजकर करा दिया गया। एवं लेखपाल के खिलाफ 2 शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के अन्दर करने के निर्देश दिए गए है