Thursday, November 30, 2023
No menu items!
Homeदिल्ली-एनसीआर11 साल की बच्ची से भाजपाई मंत्री करवाता था गलत काम… जानकर...

11 साल की बच्ची से भाजपाई मंत्री करवाता था गलत काम… जानकर चौंक जाएंगे

भोपाल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की वकालत करते हैं लेकिन उनकी ही पार्टी की सरकार मध्यप्रदेश के मंत्रीजी अपने यहां नाबालिग बच्चियों से पोछा लगवाते हैं। कल 12 जून को अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम विरोध दिवस पर भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में 11 साल की बच्ची ने भाजपाई मंत्री के बारे में यह बात कहकर सबको हिलाकर रख दिया।

 

 

खबर के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम विरोध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में 11 साल की बच्ची ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि मैं ‘मंत्री के बंगले पर पोंछा लगाती हूं।” इसलिए स्कूल नहीं जाती। शिक्षा एवं श्रम राज्यमंत्री दीपक जोशी के सामने बच्ची ने यह जानकारी दी। मंत्री का नाम पूछने पर बच्ची चुप हो गई। इसके बाद जोशी ने वहां मौजूद बच्चों से पूछा कि कितने बच्चों के पिता शराब पीते हैं, जिस पर सभी ने हाथ उठा दिए।

 

रीजनल साइंस सेंटर में सोमवार को हुए इस कार्यक्रम में श्रम राज्यमंत्री दीपक जोशी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। बाल श्रम से जुड़े कुछ बच्चों ने जब मंत्री को अपने अनुभव सुनाए तो वे चौंक गए। कार्यक्रम में जोशी ने ऐलान किया कि बाल श्रमिकों की खोजबीन के लिए सरकार अब इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक कॉलेज एवं हायर सेकंडरी स्कूल के छात्रों से जासूसी कराएगी। हर जिले में होने वाले सर्वे की रिपोर्ट श्रम विभाग को सौंपी जाएगी। छात्र यह जानकारी छुट्टी के दिन जुटाएंगे, उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। जांच के बाद नियोक्ताओं पर कार्रवाई भी होगी। उन्होंने कहा कि बचपन बचाने के लिए सरकार और समाज को मिलकर कार्य करना होगा।

 

कार्यक्रम में बाल आयोग के अध्यक्ष डॉ. राघवेन्द्र ने बताया कि बाल श्रम के विरोध में 5 हजार संस्थाएं काम कर रही हैं। इसके बावजूद यह समस्या बनी हुई है। बच्चों को पढ़ाई और अच्छा माहौल देने की पहली जिम्मेदारी माता-पिता की है।

 

बच्चों ने अपने अनुभव सुनाए और शिक्षा के अधिकार कानून का लाभ 18 साल तक के बच्चों को देने का सुझाव दिया। अभी यह 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए है। कार्यक्रम का आयोजन स्वयंसेवी संस्था बचपन, मुस्कान, विकास संवाद और प्रसून द्वारा किया गया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments