Saturday, September 30, 2023
No menu items!
Homeउत्तर प्रदेशनफरत की आग बुझाएंगे, दुनिया में अमन फैलाएंगे.. जैसे नारों से गूंजा...

नफरत की आग बुझाएंगे, दुनिया में अमन फैलाएंगे.. जैसे नारों से गूंजा अमरोहा व नौगवां सादात

यहाँ क्लिक करके हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

नफरत की आग बुझाएंगे, दुनिया में अमन फैलाएंगे

जमीयत उलेमा द्वारा नगर अमरोहा व नौगावां सादात में निकाला गया अमन मार्च

 

अमरोहा। जिले भर में जमीयत उलेमा द्वारा अमन मार्च निकाला गया, जिसमें प्रत्येक धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया। शहर में भ्रमण करने के दौरान सभी लोग नफरत की आग बुझाएंगे, दुनिया में अमन फैलाएंगे, हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, आपस में हैं सब भाई-भाई… के गगनभेदी नारे लगाते चल रहे थे। इस बीच लोगों ने देश की एकता व अखंडता का लोगों ने संकल्प लिया। 

मोहल्ला मुल्लाना स्थित जामा मस्जिद से जमीयत उलेमा के तत्वावधान में सुबह दस बजे शहर इमाम डा. सैयद तारिक हसन, मौलाना मोहम्मद इस्माइल, मुफ्ती अफ्फान मंसूरपुरी, मुफ्ती अब्दुल गफूर, मुफ्ती शाहिद, मुफ्ती जाहिद, मुफ्ती रिफाकत, शिया नायाब शहर इमाम डा. अहसन अख्तर सरोश, मौलाना वसीम, मास्टर जाकिर हुसैन के नेतृत्व में अमन मार्च शुरू हुआ। हक्कानी, नौबत खाना में लोगों ने मार्च में शामिल लोगों पर पुष्प वर्षा की। मोहल्ला शाही चबूतरा में मुस्लिम कमेटी के सदर हाजी खुर्शीद अनवर ने, मोहल्ला कुरैशी में अलीजान मंजिल पर हाजी उवैस मुस्तफा रिजवी ने, चौक मोहल्ले में डा. सिराजुददीन हाशमी व बड़ा बाजार में श्री धार्मिक रामडोल कमेटी के अध्यक्ष कपिल शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष राकेश वर्मा, चैनसुख गोले, राम सिंह सैनी, अतुल जैन व कोतवाली पर अंजुमने तहफ्फुजे अजादारी के सदर वकारूल हसनैन खां, शाने मुजतबा, समर रजा, चंदन नकवी, अली हसनैन, डा. लाडले रहवर ने इस्तकबाल किया। गुजरी मोहल्ले में खत्री मनोज टंडन, रोटरी क्लब अध्यक्ष कुंवर विनीत अग्रवाल, सर्राफा कमेटी, श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के संरक्षक रमेश चन्द्र गोयल, परवेज आरिफ टीटू व कोट चौराहे पर पूर्व चेयरमैन अफसर परवेज, पूर्व चेयरमैन हाजी इकरार अंसारी ने मार्च का स्वागत किया। 

इसके बाद अमन मार्च में शामिल सभी लोग टाउन हाल मैदान में पहुंचे, जहां मार्च सभा में तब्दील हो गया। जिसमें मुफ्ती अफ्फान मंसूरपुरी ने कहा कि देश के अमन चैन से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। देश में अमन व भाईचारा बनाये रखने को दुआ की गई। इस दौरान हाजी इकरार अंसारी, चेयरमैंन  अफसर परवेज़,  अमीनुददीन, फहीम शाहनवाज, इंजीनियर नौशाद अली, वहाब सैफी, कमर नकवी, मुकेश सक्सैना उर्फ नाटे, निराले मियां अंसारी, चौधरी सुखराज सिंह, मरगूब सिद्दीकी, मुराद आरिफ, हरीश वीर सिंह, इकराम हुसैन जैदी, हरि सिंह मौर्य, डा. जमशेद कमाल, अली इमाम रिजवी, मंसूर अहमद एडवोकेट, अब्दुल कय्यूम राईनी, कारी हनीफ, अजीम एडवोकेट, फरहान खां, इकबाल खां, पूर्व जज फूल सिंह, अनिल जग्गा, सुबोध रस्तौगी आदि रहे। 

 

 

 

नौगावां सादात। कस्बे में भी अर्चमन मार्च निकाला गया। 

अमन मार्च के माध्यम से आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील की। कहा कि एकता से ही देश मजबूत होगा। हिन्दू, मुसलिम, सिख, ईसाई आपस में हम भाई-भाई के नारे लगा कर भाईचारे का संदेश दिया। अमन की खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ की। अमन मार्च कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments