नयी दिल्ली। केंद्र में मोदी सरकार के तीन साल पूरे हो चुके हैं इस मौके पर भाजपा ने जश्न का कार्यक्रम रखा था जिसमें लगभग 2000 करोड़ रुपए खर्च कर दिए थे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बकायदा एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मोदी सरकार के तीन साल के कामकाज का बखान भी किया था। लेकिन इस मौके पर आये आर्थिक विकास के आंकड़े सरकार के लिए अच्छे नहीं हैं।
नोटबंदी लागू करते वक्त मोदी सरकार ने बढ़-चढ़ कर यह दावा किया था कि इससे इकोनॉमी निखरेगी। लेकिन बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों में जनवरी-मार्च तिमाही में जीडीपी दर घट कर 6.1 फीसदी पर पहुंच गई है और 2016-17 की विकास दर तीन साल के सबसे निचले स्तर 7.1 फीसदी पर पहुंच गई है। अर्थशास्त्रियों ने इसे नोट बैन का असर करार दिया है। इससे भारत को सबसे तेज गति से बढ़ने वाली इकोनॉमी बता कर विदेश में वाहवाही लूटने वाले मोदी का उत्साह जरूर ठंडा पड़ गया होगा।
ताजा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जनवरी-मार्च तिमाही में भारत की आर्थिक विकास दर 6.1 फीसदी रही, जबकि इस दौरान चीन की इकोनॉमी की रफ्तार 6.7 फीसदी पर पहुंच गई। दिग्गज अर्थशास्त्रियों ने इसे नोटबंदी असर करार दिया। रेटिंग एजेंसी इक्रा की प्रिंसिपल इकोनॉमिस्ट अदिति नैयर ने कहा कि इकोनॉमी में स्लोडाउन का सिलसिला तो पहले ही शुरू हो गया था लेकिन नोटबंदी से इसकी रफ्तार और गिर गई। सरकार के चीफ स्टेटिस्टिसियन ने टीसीए अनंत ने भी माना है कि नोटबंदी स्लोडाउन की एक वजह हो सकती है।
मोदी सरकार के दावों को सिर्फ जीडीपी ग्रोथ में गिरावट ही आईना नहीं दिखा रही है बल्कि ‘इज ऑफ डुइंग बिजनेस’ के मामले में भी इसका प्रदर्शन ढीला पड़ गया है। मोदी सरकार दुनिया भर के निवेशकों से भारत में निवेश करने को कह रही है लेकिन देश में कारोबार करना अब भी बेहद मुश्किल है। कारोबार करने में सहूलियत बढ़ाने के उपाय सुझाने की जिम्मेदारी जिस टास्कफोर्स की दी गई थी कि वह 2018 में भी इस मोर्चे पर सुधार के प्रति निराश है। उसे इसमें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं दिखती। इज ऑफ डुइंग बिजनेस की वर्ल्ड बैंक रैंकिंग में भारत 190 में से 130वें स्थान पर है। 2016-17 में यह चार रैंक नीचे खिसक गया था। उसकी पोजीशन 151 से नीचे गिर कर 155 पर आ गई थी।
बृहस्पतिवार को सेंट पीटर्सबर्ग इकोनॉमिक फोरम में जब पीएम मोदी दुनिया भर के निवेशकों के सामने भारत में आर्थिक सुधारों का हवाला देकर निवेश करने की अपील करेंगे तो इकोनॉमी के ये खराब आंकड़े उनका मुंह चिढ़ाएंगे।