Sunday, September 24, 2023
No menu items!
Homeविदेशमूसिल अभियान कामयाबी के एक क़दम और क़रीब हुआ, सिर्फ़ 12 क़दम...

मूसिल अभियान कामयाबी के एक क़दम और क़रीब हुआ, सिर्फ़ 12 क़दम का फ़ासला, जल्द होगा आतंकियों से खाली V.o.H News

इराक़ के मूसिल शहर के उपनगरीय क्षेत्रों की आज़ादी का अभियान जारी है। इसी क्रम में इराक़ी फ़ोर्सेज़ ने शनिवार शाम पश्चिमी मूसिल के मशीरफ़ा इलाक़े को तकफ़ीरी आतंकियों के क़ब्ज़े से पूरी तरह आज़ाद कर लिया है।

 

 

नैनवा प्रांत की आज़ादी के अभियान के कमान्डर ने शनिवार की शाम पश्चिमी मूसिल के मशीरफ़ा इलाक़े के आज़ाद होने की पुष्टि करते हुए बताया कि अब पश्चिमी मूसिल के पूरी तरह आज़ाद होने में सिर्फ़ 12 मोहल्ले बाक़ी बचे हैं।

 

इराक़ी सूत्रों के हवाले से संवाददाता के अनुसार, दाइश के आतंकी इराक़ी फ़ोर्सेज़ को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पश्चिमी मूसिल में आम लोगों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं।

 

ग़ौरतलब है कि मूसिल का पूर्वी भाग 24 जनवरी 2017 को पूरी तरह आज़ाद हो चुका है। पश्चिमी मूसिल का अभियान 17 अक्तूबर 2016 को शुरु हुआ जिसके सफल होने में अब कुछ ही क़दम का फ़ासला रह गया है। पश्चिमी मूसिल की आज़ादी के अभियान के लंबा खिंचने की बहुत बड़ी वजह इस क्षेत्र में पुराने मुहल्लों की स्थिति के कारण जनसंख्या का अधिक घनत्व होना है।

 

रिपोर्ट मिलने तक पश्चिमी मूसिल के पुराने इलाक़े में ऐतिहासिक नूरी मस्जिद के आस-पास इराक़ी फ़ोर्सेज़ और दाइश के बीच झड़पें जारी थीं। (MAQ/N)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments