नौगावां सादात। क़स्बा के सम्मानित व्यक्तियों, सभासदगण, समाजसेवियों व भगत सिंह सेवा दल संगठन के कार्यकर्ताओ द्वारा नौगावां सादात प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह को एक ही दिन पड़े तीन त्यौहार (होली,नौरोज़ व हज़रत अली जयंती) के दौरान बेहतर कानून व्यवस्था व आम आदमी से बेहतर समन्वय स्थापित करने, जनता की समस्याओं को सकुशल निस्तारित करने के लिए प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह के नेतृत्व को देखते हुए, सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें भारी संख्या में स्थानीय जनता, नगर पंचायत के सदस्यों, सामाजिक कार्यकर्ताओ ने प्रतिभाग किया, बेहतर कार्यशैली के लिए लोगो ने प्रभारी निरीक्षक का माल्यार्पण कर स्वागत किया। अजय कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने में यहाँ की जनता, समाजसेवियों व अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों का सराहनीय योगदान रहा है, जिसके बलबूते शांति व सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सका। इस अवसर पर बीजेपी नेता अली रज़ा बबलू ने जनता की ओर से पुलिस टीम को गिफ्ट बॉक्स भेंट कर पुलिस टीम का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में बीजेपी नेता अली रज़ा बबलू, इमामबारगाह पक्का बंगला के मुताव्वली अली अनसर, समाजसेवी डॉक्टर मुत्तकी, सभासद रिजवान हैदर, सभासद विकार हैदर, सभासद अली इमाम, पूर्व सभासद शजर अब्बास, मंज़ूर हैदर, इंजिनियर दानिश हैदर, बीजेपी नेता निसार आब्दी, आशी आब्दी, मामू फ़िरोज़, कश्शु मियां, ज़फर अब्बास सहित कस्बा क्षेत्र के तमाम सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।