2 जुलाई , 1947 की अंधेरी रात में रोजवैल (न्यू मैक्सिको , अमरीका) के आकाश में एक अद्भुत चमकीला यान ( उड़न- तश्तरी ) दिखाई दिया ! इसके ठीक बाद एक जोरदार धमाका सुनाई दिया औप वह पश्चिम दिशा की तरफ उड़ता दिखाई दिया !
अगली सुबह एक मवेशी पालक को उस यान के उड़न पथ के नीचे मलबे के रूप में कुछ अवशेष मिले ! बिखरे हुए इस मलबे के ढेर में मुख्य रूप से धातु के पतले मगर कठोर टुकड़े बिखरे पड़े थे ! मलबे में पड़े वे टुकड़े अपने आप में बड़े ही अजीब थे ! मवेशी पालक उन्हे सुगमता से मोड़ को रहा था , परंतु उन्हें तोड़ना आसान नहीं था ! इस मलबे के ढेर से पश्चिम की तरफ कई मील दूर इससे भी ज्यादा कुछ अद्भुत चीज पाई गई ! कथित इलाके में काम कर रहे एर सिविल इंजीनियर ने एक बड़ी ही आश्चर्यजनक और रोचक वस्तु देखी ! यह धातु की बनी हुई गोलाकार वस्तु थी और इसकी चौड़ाई करीब 10 मीटर थी ! जमीन पर गिरी इस डिस्क के चारों तरफ कई लाशें पड़ी थीं ! लाशें देखने में इंसानों के समान थीं , परंतु उनके सिर आश्चर्यजनक रूप से बड़े थे और पूर्णतः बाल विहीन थे !
अभी वह इंजीनियर यह अद्भुत नजारा देख ही रहा था कि मौके पर सेना पहुंच गई ! सेना ने वहां बिखरा सारा मलबा समेटा और तुरंत वहां से रवाना हो गई ! शीघ्र ही सेना के विशेषज्ञों ने उस मलबें के बारे में अपनी राय दी ! उनके अनुसार वह मलबा एक मौसम संबंधी जांच के गुब्बारे का था ,जो कि नियंत्रण से बाहर होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था , परंतु सेना द्वारा दुिया गया यह तर्क अविश्वसनीय होने के साथ-ही-साथ हास्यापद भी था , इसलिए लोगों ने इसे मानने से इंकार कर दिया ! लोग मानते है कि दुर्घटनाग्रस्त उड़न-तश्तरी अभी भी सरकार के कब्जे में है और वह इस बारे में कुछ भी जाहिर नहीं करना चाहती !
फेसबूक से जुड़े – क्लिक करकें.-