V.o.H News: शहज़ादा हाशमी
दिल्ली- थाना मुखर्जी नगर इलाके में स्कूटी पर सवार तीन युवकों ने लाला नामक युवक से पूछा कि पराठे कहाँ मिलते है, यह पूछने पर लड़ाई शुरू हो गयी। लड़ाई के दौरान लाला के पेट के पास बोतल लगने से गंभीर चोटें आई ।
दरअसल स्कूटी पर सवार तीन युवक जो कि मुखर्जी नगर थाना इलाके में देर रात बियर पीने के बाद अउटर लाइन स्थित पराठे खाने के लिए जा रहे थे । कि वही पर मौजूद युवक लाला से इन्होंने परांठे वाले का पता तू – तड़ाक करके पूछा जिसको लेकर लड़ाई हो गई । स्कूटी सवार युवकों और लाला से लड़ाई में दो युवकों को सिर पर चोट आई जबकि तीसरा युवक भाग खड़ा हुआ । लड़ाई में लाला के पेट के पास बोतल लगने से गंभीर चोटें आई जिसे बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए एलएनजेपी के लिए रेफर्ड किया जहां पर युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है । स्कूटी सवार दो युवकों की पहचान जय प्रकाश और मनीष के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी।