देश में चल रहे लॉकडॉउन की वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इससे मजदूर और गरीब तबका सबसे ज्यादा परेशान है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से लोगों का काम ठप हो गया है, जिसके चलते गरीबों और मजदूरों को खाने, पीने और रोजमर्रा की जरूरत की चीजों की कमी से जूझना पड़ रहा है.
इस कठिन वक्त में कई सारी ऐसी चीज़े भी देखने को मिली, जिससे कि दिल खुश होता है, जो यह दर्शाता है की अभी भी लोगों में इंसानियत बाक़ी है जो की राजनीति व रणनीति से कही ऊपर है। जहां सियासतदान एक तरफ़ हिंदू मुस्लिम पर बात कर रहे है. वही दूसरी ओर भाईचारा देखने को मिला.
जी हाँ ऐसा ही एक वाक्या हम आपको बताते है उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी ज़िले के तहसील मोहम्मदी का. यहाँ के रहने वाले कुछ मित्रों ने मिल कर एक मिसाल क़ायम की है. यहाँ कुछ करीबी दोस्त इस कठिन वक्त में लोगों की सहायता के लिए आगे आए है. सुबह-शाम खाना बनाकर गरीब लोगों तक खुद देने जाते है और उनको खुद खिला के आते है. जहां एक तरफ़ लोग हिंदू-मुस्लिम को तोड़ने की बात कहते है, वही ये सच्चे दोस्त एकता की मिसाल खाड़ी करने में लगे है.