यहाँ क्लिक कर हमारा फेसबुक पेज लाइक करें
सौरव कुमार: कोडरमा, झारखण्ड- डोमचांच थाना क्षेत्र के ढोढाकोला में एक कमांडर जीप और ट्रक की बीच सीधी टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों में 2 की हालत नाजुक बनी हुई है।
फिलहाल सभी घायलों को कोडरमा सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है वही मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक तेज गति में आ रही थी और विपरीत दिशा से आ रही कमांडर जीप से टकरा गई। फिलहाल डोमचांच थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया है, वही सड़क से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटाया जा रहा है। घटना की जानकारी देते हुए डोमचांच प्रखंड की अंचल अधिकारी नाजिया अफरोज ने बताया कि इस घटना में 3 लोग मारे गए हैं जबकि दो गंभीर रुप से घायल हैं।
बाइट :- सोमरी देवी, प्रत्यक्षदर्शी