यहाँ क्लिक कर हमारा फेसबुक पेज लाइक करें
शिवेश्वर कुमार: बिहार:- सासाराम उस समय गैंगवार से दहल गया जब रणवीर सेना के पुर्व कमांडर धनजी सिंह सहित तीन लोगो की गोली मार कर हत्या कर दी गयी । बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना के दुर्गापुर मे वारदात हुई । पुलिस ने तीनो शवो को बरामद कर लिया है। मृतको मे धनजी सिंह का मामा के अलावे नासरीगंज का शशि बाबा भी है। अपराधियो ने धनजी सिंह की स्कारपियो गाडी तथा कई हथियार भी लूट ले गये। बताया जाता है कि भैसही गांव से एक ही पंचायत के एक ही स्कारपियो पर सवार हो कर सात से आठ लोग लौट रहे थे कि उसी स्कारपियो मे सवार लोगो ने ही धनजी सिंह सहित तीन लोगो को गोली मार दी। अपराधियो ने वारदात के बाद धनजी सिंह का स्कारपियो गाडी तथा कई हथियार भी लूट लिये। पुलिस ने शव को बरामद कर मामले की तफ्तीस मे लग गयी है। धनजी सिंह बधैला के नारन का रहने वाला था तथा कई वारदातो मे कई बार जेल जा चुका था।