कोरिया प्रायद्वीप में अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच बढ़ते तनाव के बीच पश्चिमी सूत्रों का कहना है कि अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाक़ात के लिए तय्यार हैं।
इरना के अनुसार, न्यूज़ एजेंसी रोयटर्ज़ ने सोमवार को एक रिपोर्ट में बताया कि ट्रम्प ने सोमवार की रात उत्तर कोरिया के नेता से मुलाक़ात की तत्परता का एलान करते हुए कहा कि वह उचित समय पर ऐसा करेंगे।
ट्रम्प ने कहा, “अगर यह मुलाक़ात मेरे लिए उचित होगी तो मैं ऐसा ज़रूर करुंगा और ऐसा करना मेरे लिए गर्व की बात होगी।”
अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा,“मैं उचित समय पर यह काम करुंगा।” ट्रम्प का यह बयान ऐसे समय सामने आया है जब कोरिया प्रायद्वीप में अमरीका द्वारा कार्ल विन्सन युद्धक बेड़ा भेजने के कारण तनाव बढ़ गया है और साथ ही उत्तर कोरिया की ओर से बलिस्टिक मीज़ाईल के टेस्ट का क्रम भी तेज़ हो गया है।
प्यूंग यांग बारंबार इस बात पर बल देता है कि जब तक अमरीका और उसके घटकों की उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ धमकी जारी रहेगी, प्यूंग यांग अपनी सैन्य व पूर्वाक्रमण की क्षमता बढ़ाने की कोशिश जारी रखेगा। (MAQ/N)
साभार: पारस टुडे