नेशनल टेस्टिं एजेंसी (NTA) जल्द ही यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के रि-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा। एडमिट कार्ड जारी करने से पहले एनटीए उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी स्लिप को रिलीज करेगा। एनटीए ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी है कि यूजीसी नेट परीक्षा 2024 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा से 10 दिन पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर रिलीज की जाएगी।
बहुत सारे उम्मीदवार परेशान है कि एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड कब तक रिलीज करेगा अगर खबरों की मानें तो एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा का एडमिट कार्ड 15 अगस्त के आसपास जारी कर सकता है। परीक्षा केंद्रों पर उम्मीदवारों को एंट्री के लिए अपने साथ एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य होगा, याद रखें कि एडमिट कार्ड के बिना छात्रों को एग्जाम सेंटर्स पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
यूजीसी NET परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड कैसे चेक करें-
1. सबसे पहले आप को कमिशन की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा।
2. उसके बाद आपको होम पेज पर यूजीसी NET 2024 एडमिट कार्ड का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक कीजिए।
3. इसके बाद आपको अपनी लॉग इन करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख डालनी होगी।
4. अब आप के सामने यूजीसी NET का एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
5. अब आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।
6. इसके बाद आप परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट निकाल लीजिए।
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन सीबीटी माध्यम से कराया जाएगा। 21 अगस्त से 4 सितंबर, 2024 तक 83 विषयों पर परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में कराया जाएगा। पहली शिफ्ट का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक है और दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक है। एजेंसी UGC-NET जून 2024 का आयोजन इसलिए कराती है(i) ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप का अवार्ड और असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति’, (ii) ‘असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और Ph.D में प्रवेश’ और (iii) ‘केवल Ph.D में प्रवेश’।