उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बुधवार को पीसीएस 2021 परीक्षा का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया। कार्मिक विभाग में डिप्टी कलेक्टर पद पर आशीष जोशी पहले, वैभव कांडपाल दूसरे और पंकज भट्ट तीसरे स्थान पर रहे। कार्मिक विभाग में डिप्टी कलेक्टर के कुल 10 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ। इसके साथ ही गृह विभाग, वित्त विभाग सहित कुल 42 विभागों में 291 पदों पर अभ्यर्थियों के चयन परिणामों की घोषणा की गई। आयोग ने वरीयता के आधार पर विभिन्न विभागों के पदों पर उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के सापेक्ष अभ्यर्थियों का चयन किया है। साक्षात्कार, शारीरिक व चिकित्सकीय मापदंड आधार के बाद पदों पर चयन की घोषणा की गई है। आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि कई विभागों के विभिन्न पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी नहीं मिले। अभ्यर्थियों के प्राप्तांक और कट ऑफ मार्क्स की पूरी जानकारी आयोग की साइट psc.uk.gov.in पर अपलोड कर दी गई है।
पुलिस उपाधीक्षक के लिए सोहखंड ने टॉप किया
गृह विभाग में पुलिस उपाधीक्षक पद पर कुल 10 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। वहीं कई विभागों के विभिन्न पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी नहीं मिले है। जिससे कई पदों पर नियुक्ति नहीं हो पाई।
विभागवार टॉपर
डिप्टी कलेक्टर पर आशीष जोशी, पुलिस उपाधीक्षक पद पर दक्ष, वित्त अधिकारी अमर्त्य सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पर मनोज बागोरिया, सहायक निदेशक उद्योग पद पर सिद्धांत गोस्वामी, खंड विकास अधिकारी हर्षित गर्ग, जिला पूर्ति अधिकारी अंकित पांडे, उप संभागीय विपणन अधिकारी आकृति मिश्रा, सहायक निबंधक सहकारिता सौरभ कुमार, कारागार अधीक्षक अनुभव त्रिपाठी, सहायक आयुक्त राज्य कर अभिषेक ठाकुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी जसमीत कौर, कार्य अधिकारी जिला पंचायत हर्ष गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी इप्सिता रावत, राज्य कर अधिकारी पवन कुमार, सहायक निदेशक कारखाना नीतीश ठपाल, सहायक गन्ना आयुक्त कुलश्रेष्ठ, सहायक श्रम आयुक्त सुनील तिवारी, प्रचार अधिकारी उत्कर्ष चौहान, उद्यान विकास अधिकारी आशीष प्रजापति, सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर, सहायक निदेशक उद्यान खाद्य प्रसंस्करण विभाग पूर्णिता, पौध सुरक्षा अधिकार प्रियंका त्रिवेदी, मशरूम विकास अधिकारी विवेक सिंह, सहायक निदेशक रसायन यामिनी सनवाल, सहायक निदेशक वनस्पति विज्ञान पारस, जिला परिवीक्षा अधिकारी अरविंद कुमार, कैसे वर्कर महिला कल्याण विभाग अनुज, उप शिक्षा अधिकारी दीक्षा बेलवाल, सहायक निदेशक पशुपालन विभाग अवनीश सिंह, खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी देवेंद्र सिंह, भिक्षुक ग्रह अधीक्षक पद पर अभुजीत सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी ज्योति बोरा।
उत्तराखंड पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट जारी, देखें कटऑफ
इन विभागों में नहीं मिले पात्र अभ्यर्थी
लोक सेवा आयोग को कई विभागों में पात्र अधिकारी नहीं मिल पाए हैं। इस कारण कई विभागों में नियुक्तियां नहीं की गई है। इसमें सांख्यिकी अधिकारी, सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा विभाग, सहायक निदेशक कृषि एवं भू संरक्षण अधिकारी, संपादक सूचना विभाग और फीचर लेखन सूचना विभाग के पद पर किसी की नियुक्ति नहीं की गई है, इन पदों पर पात्र अभ्यर्थी नहीं मिल पाए हैं।