Thursday, November 30, 2023
No menu items!
Homeउत्तर प्रदेशयूपी: अस्पताल के अंदर से नवजात को ले भागा आवारा कुत्ता, मौत...

यूपी: अस्पताल के अंदर से नवजात को ले भागा आवारा कुत्ता, मौत V.o.H News

लखनऊ। यूपी में योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल दिखाई दे रही है। प्रदेश में दलितों पर अत्याचार से लेकर मुस्लिमों की हत्या और महिलाओं से बर्बरता का मामला अपने चरम पर है। सत्ता संभालने के बाद से ही योगी और उनके मंत्री अस्पतालों का दौरा कर रहे हैं इस तरह के निरक्षण कार्यकर्म को सामाचार चैनल खूब चाव से दिखाते हैं। लेकिन फिर भी प्रदेश के तमाम जिलों से ऐसी खबरें आती रहती हैं जिसमें अस्पतालों की लापरवाही की वजह से किसी मासुम व निर्दोष की जान चली जाती है।

 

 

ताजा मामला लखनऊ के क्वीन मेरी अस्पताल का है जहां एक आवारा कुत्ता अस्पताल में घुसकर नवजात को लेकर भाग गया। अस्पताल के बाहर बीच सड़क पर नवजात को मुंह में दबाए कुत्ते को देखकर हड़कंप मच गया। आसपास के लोग एकत्र हो गए।

 

कुत्ते को घेरकर शोर मचाया गया तो वह नवजात को लेकर भागने लगा। लोग उसके पीछे दौड़े। नवजात को छुड़ाने के लिए लोगों ने कुत्ते पर पत्थर फेंके। कुछ दूर पर कुत्ते ने नवजात को छोड़ दिया। भीड़ मौके पर पहुंची तो पता चला कि नवजात मर चुका था।

 

क्वीन मेरी में घुसकर कुत्ते के नवजात को उठा ले जाने की खबर से सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग गए हैं। अस्पताल प्रशासन भी कठघरे में है। पुलिस का कहना है कि नवजात की मौत कुत्ते की वजह से हुई या वह पहले ही मर चुका था? इसका पता लगाया जा रहा है।

 

पुलिस के मुताबिक, यह दर्दनाक घटना रात करीब साढ़े ग्यारह बजे की है। मौके पर पहुंचे लोगों को नवजात मृत मिला। पुलिस का मानना है कि कुत्ता नवजात का शव उठाकर लाया था। किसी ने नवजात के शव को फेंक दिया होगा जिसे कुत्ता उठा लाया होगा। या फिर यह भी हो सकता है कि जब कुत्ते ने नवजात को उठाया तो वह जीवित रहा हो। फिलहाल पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पायी है और जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments