अलीगढ। प्रदेश के DGP ने अलीगढ दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए ब्यान दिया है,उन्होंने कहा है,पिछले समय के मुकाबले में उनके कार्यकाल में कानून व्यवस्था बहुत बेहतर है अब महिलाओ बेख़ौफ़ होकर कहीं भी जा सकती है क्राइम करने वालो पर कार्यवाही भी की जा रही है.
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि क्राइम को रोकना संभव नही है ये आगे भी होता रहेगा,पुलिस क्राइम होने से नही रोक सकती है करने वालो पर कार्यवाही ही कर सकती है और हर अपराध पर कार्यवाही की भी जा रही है.DGP ने पुलिस और नागरिको के बीच बेहतर समन्वय को ज़रूरी बताया जिससे क्राइम को कम किया जा सके.
बता दे प्रदेश में योगी सरकार आंगे के बाद अखिलेश सरकार के मुकाबले क्राइम और ज्यादा हो गया है इसकी अधिकारिक पुष्ठी DGP ऑफिस के आकड़ो ने की है वही कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि योगी सरकार में पिछले DGP जावीद अहमद का कार्यकाल मौजूदा DGP सुलखान सिंह से क्राइम अधिक हो रहा है.