Saturday, September 7, 2024
No menu items!
HomeकरियरUP police constable bharti: यूपी पुलिस भर्ती एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट...

UP police constable bharti: यूपी पुलिस भर्ती एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड को लेकर लेटेस्ट अपडेट पढ़ी आपने


UP police constable bharti admit card: यूपी कांस्टेबल भर्ती के रीएग्जाम को लेकर लेटेस्ट जानकारी वेबसाइट पर जारी हुईहै। इस भर्ती की लिखित परीक्षा पहले स्थिगित हो चुकी है और अब दोबारा एग्जाम अगस्त में आयोजित किया जा रहा है। इस एग्जाम की सिटी स्लिप जारी होने की तिथि घोषित हो गई है। एग्जाम सिटी स्लिप कल शाम 5 बजे जारी की जाएगी। जिन्होंने आवेदन किया था वो https://uppbpb.gov.in से डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले यानी 20 अगस्त को जारी किए जाएंगे। अगर उम्मीदवार यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी आए तो हेल्प लाइन नंबर 044-47749010 (सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे के बीच) पर कॉल करके अपनी समस्या बताई जा सकती हैं।

  इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें लिखा है कि सभी अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा की तिथि एवं परीक्षा जनपद/नगर की सूचना का लिंक भर्ती बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर दिनांक 16.08.2024 को सायः 5:00 बजे प्रदर्शित किया जायेगा। अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से लॉगिन करके अपनी लिखित परीक्षा के परीक्षा जनपद / नगर सूचना पर्ची को डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि 60,000 से अधिक भर्तियों के लिए पिछली बार 48 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस बार यह एग्जाम कई दिनों में अलग-अलग शिफ्टों में किया जा रहा है। नोटिफिकेशन में यह भी लिखा है कि लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 तथा 31 अगस्त 2024 को विभिन्न केन्द्रों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा प्रारंभ होने से 02 घंटा पूर्व प्रवेश पत्र, आधार कार्ड/ पहचान पत्र (ई-आधार, डी०एल०, पासपोर्ट), काला/नीला बाल प्वाइंट पेन के साथ उपस्थित हों। जिन अभ्यर्थियों द्वारा अपने आवेदन पत्र में आधार नंबर का उल्लेख नहीं किया है उनसे अपेक्षा है कि वह अनिवार्यतः परीक्षा प्रारंभ होने से 02 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर रिपोर्ट करें, जिससे निर्धारित समयावधि में उनका सत्यापन किया जा सके।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments