19वीं रमज़ान व 21वीं रमज़ान को निकलने वाले जुलूसों के मद्देनज़र डीजीपी सुलखान सिंह ने बुधवार को आलाधिकारियों के साथ पुराने लखनऊ का दौरा किया था, उनके दौरे के दौरान शबीह-ए-नजफ़ के पास एक बुक सेलर ने डीजीपी को मौला अली के ख़ुत्बों (भाषण) का संकलन नहजुल बलाग़ा की प्रति भेंट करी जिसे DGP ने अपने माथे से लगाकर चूम लिया था, उसके बाद कर्बला तालकटोरा पहुँचने पर इमाम हुसैन के रौज़े पर डीजीपी ने प्रार्थना कर दुआ भी मांगी। ये तस्वीर जनाब आज़म हुसैन सहाब(फोटो जर्नलिस्ट्स ) द्वारा ली गईं है