UPP UP Police Constable Admit Card: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप जारी हो चुकी है। अभ्यर्थी uppbpb.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से तीन तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे। 20 अगस्त से एडमिट कार्ड जारी किए जाने लगेंगे। इस बार यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने री-एग्जाम सिटी स्लिप में एक बेहद महत्वपूर्ण बदलाव किया है। पहले जब परीक्षा हुई थी तब एग्जाम सिटी स्लिप में एग्जाम डेट, जिले के साथ साथ शिफ्ट टाइमिंग भी बताया गया था। लेकिन इस बार री-एग्जाम में शिफ्ट टाइमिंग डिटेल्स नहीं दी गई है। शिफ्ट टाइमिंग डिटेल्स एडमिट कार्ड के साथ जारी होंगी। एडमिट कार्ड में शिफ्ट टाइम दे रखा होगा। भर्ती बोर्ड ने यह कदम संभवत: फर्जीवाड़ा रोकने और सॉल्वर गैंग रैकेट पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है। जब 3 दिन पहले ही पता चलेगा कि एग्जाम किस शिफ्ट में होना है तो किसी तरह की अनियमितता की आशंका काफी कम हो जाएगी।
फ्री यात्रा के लिए एडमिट कार्ड की दो कॉपी रखें
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी परिवहन निगम की बसों में 22 से 26 अगस्त तक और 29 से एक सितंबर तक फ्री यात्रा कर सकेंगे। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी परीक्षा तिथि से 24 घंटे पूर्व से 24 घंटे बाद तक फ्री आवागमन कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को यात्रा के दौरान कंडक्टर को एडमिट कार्ड की एक फोटोकॉपी देनी होगी। बिना फोटोकॉपी दिए वे फ्री यात्रा नहीं कर सकेंगे। एडमिट कार्ड की ये कॉपी आते जाते समय दोनों तरफ कंडक्टर को देना होगा। इसलिए फ्री यात्रा के लिए एडमिट कार्ड की दो एक्सट्रा प्रिंट आउट निकाल लें। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को हर दिन दो शिफ्टों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। करीब 48 लाख अभ्यर्थी यह एग्जाम देंगे। इस परीक्षा के जरिए यूपी पुलिस में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती होगी।
2 घंटे पहले आएं, आधा घंटा पहले बंद होंगे गेट
एग्जाम शुरू होने से 2 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। अपने साथ एडमिट कार्ड, आधार कार्ड या पहचान पत्र (ई आधार, डीएल, पासपोर्ट), काला या नीला बॉल पेन जरूर लाएं। एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद एंट्री नहीं दी जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन पत्र में आधार नंबर का जिक्र नहीं किया है उन्हें हर हाल में 2 घंटे पहले एग्जाम सेंटर में रिपोर्ट करना होगा। ताकि तय समय में उनकी वेरिफिकेशन की जा सके।