सोशल मीडिया से जुड़े सवाल भी पूछे गए
यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती के लिए चौथे दिन हुई परीक्षा में सोशल मीडिया से जुड़े सवाल भी पूछे गए। दोनों पालियों के पेपर में सोशल मीडिया से जुड़े प्रश्न आए। सोशल मीडिया पर हैशटैग का इस्तेमाल किसलिए किया जाता है। इसके अलावा इंस्टाग्राम, स्टोरीज और स्नैपचैट, स्नैप्स से जुड़े प्रश्न भी पेपर में पूछे गए। पेपर में गणित,तर्कशक्ति के साथ रिश्तों संबंधी प्रश्नों ने अभ्यर्थियों की जहां कठिन परीक्षा ली, वहीं हिंदी व सामान्य ज्ञान के प्रश्न अभ्यर्थियों को आसान लगे। प्रथम पाली में परीक्षा देकर निकली कुंडा की सुशीला देवी ने बताया कि पेपर में पूछा गया कि मेरे पिता की बहन के बेटे के पिता के ससुर का मुझसे क्या संबंध? एक अन्य प्रश्न में पूछा गया, ध्वनि ने बताया, यह लड़का मेरे पिता की पोती का पति है। ध्वनि का उस लड़के से क्या संबंध है। इसके अतिरिक्त चाल-समय, काम समय, श्रृंखला संबंधी प्रश्न, आकृति श्रृंखला की पहचान, ज्यामितिय वाले प्रश्नों ने भी खूब उलझाया।
प्रतापगढ़ की उमा यादव ने बताया कि सामान्य ज्ञान में पूछा गया कि निम्न में से किस देश की सीमा भारत से नहीं साझा होती है। रैनसमवेयर शब्द का अर्थ क्या है। गाजीपुर के नीरज ने बताया कि सद्गति पुस्तक जिस पर एक फिल्म बनी थी किसने लिखी थी? भारत में प्रथम जनगणना किस शासक के समय हुई थी जैसे सवाल पूछे गए। वहीं वाराणसी के संतोष ने बताया कि भारत और बांग्लादेश के बीच किस नदी के कारण विवाद उत्पन्न हुआ? भारत में जीएसटी के जनक कौन हैं, यूपी में पहला यातायात पार्क किस जिले में बनाया गया भी पूछा गया। कुल मिलाकर प्रश्नपत्र ठीक रहा। व्यवस्था भी पहले की अपेक्षा इस बार ज्यादा चाकचौबंद रही।
भीड़ इतनी कि खिड़की से बस में घुस गए परीक्षार्थी
पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने और घर वापसी के लिए शुक्रवार को हजारों परीक्षार्थियों ने रोडवेज की बस का सहारा लिया। गुरुवार रात से ही सिविल लाइंस, लीडर रोड, जीरोरोड बस अड्डे पर अभ्यर्थियों और उनके परिजनों की आवाजाही शुरू हो गई थी। ये सिलसिला शुक्रवार सुबह तक चलता रहा। शुक्रवार दोपहर परीक्षा के बाद बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों का आवागमन सिविल लाइंस बस अड्डे पर होने लगा। बस लगते ही कुछ मिनट में ही फुल हो जा रही थी। खिड़की से बस के अंदर छात्र घुसने लगे। पुलिस बल होने से किसी तरह का उपद्रव नहीं हुआ। महिला अभ्यर्थियों को बस में चढ़ने में परेशानी हुई। सिविल लाइंस की इंचार्ज उर्मिला सिंह ने गार्डों और रोडवेज कर्मचारियों की मदद से छात्राओं को बस में जगह दिलाई। पिछली बार की तरह इस बार भी सर्वाधिक भीड़ पूर्वांचल रूट की बसों में देखने को मिली। बस अड्डे पर भीड़ का जमावड़ा न हो इसके लिए जौनपुर, आजमगढ़, बस्ती, बनारस, गोरखपुर के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन करने के साथ ही बसों के अतिरिक्त फेरे भी बढ़ाए गए। पीआरओ अजय श्रीवास्तव ने बताया कि लगातार बसों का संचालन किया जा रहा है। एक सितंबर तक परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
दो स्पेशल ट्रेन चलाई
सिपाही भर्ती परीक्षा के बाद ट्रेनों में भी परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ी। रेलवे ने प्रयागराज रामबाग से वाराणसी के रास्ते बलिया के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाई। दोनों ही ट्रेनें शाम को रवाना हुई। प्रयागराज जंक्शन से चोपन के लिए ट्रेन चलाई गई। इसका संचालन शनिवार को भी होगा। चौरीचौरा, सीमांचल एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, मुरी एक्सप्रेस एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में जमकर भीड़ दिखी।