Wednesday, September 11, 2024
No menu items!
HomeकरियरUPSSSC Vacancy : खुशखबरी, यूपी में बाबुओं के 990 पदों पर होगी...

UPSSSC Vacancy : खुशखबरी, यूपी में बाबुओं के 990 पदों पर होगी भर्ती, अधियाचन भेजा


उत्तर प्रदेश के माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग के प्रदेशभर के कार्यालयों, संस्थानों आदि में बाबुओं के 990 पदों पर भर्ती होगी। शिक्षा निदेशालय के अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) कार्यालय की ओर से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेजा जा चुका है। आयोग की ओर से ही चयन के लिए विज्ञापन जारी होगा। इन 990 रिक्त पदों में आशुलिपिक के 115 व कनिष्ठ सहायक के 875 पद शामिल हैं। वैसे तो आशुलिपिक के 163 और कनिष्ठ सहायक के 3197 पद सृजित हैं। इनमें से क्रमश: 22 और 1682 पद ही भरे हुए हैं।

कनिष्ठ सहायक के 640 और आशुलिपिक के 26 रिक्त पदों का अधियाचन अभी नहीं भेजा गया है। इससे पूर्व छह साल पहले बाबुओं की भर्ती हुई थी। तब से भर्ती नहीं होने का नतीजा है कि आशुलिपिक के 163 पदों में से मात्र 22 ही भरे हुए हैं।

उपरोक्त भर्ती संभवत: पीईटी स्कोर के जरिए ही होगी। पीईटी स्कोर से मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। जूनियर असिस्टेंट के पदों को भरने के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष रखी जाएगी। इसके साथ ही हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए। इसके साथ ही ट्रिपल सी कंप्यूटर प्रमाण पत्र भी मांगा जाता है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments