रिपोर्ट: उवैस चौधरी: इटावा – सरकारी एम्बुलेन्स सेवा 102 ,108 में डीज़ल चोरी व अन्य भ्रस्टाचार के मामलों का किया गया बड़ा खुलासा
102 एम्बुलेंस के पीड़ित ड्राइवर सुनील कुमार ने मीडिया के सामने किया बड़ा खुलासा डीज़ल चोरी में प्रतिमाह 102,108 से 1 लाख रुपए की कीमत का डीज़ल चोरी करवा रहे है ई.एम.ई आशीष कुमार शर्मा और ई.एम.ई विष्नु यादव ये दोनों ई एम ई फ़र्ज़ी मरीज़ों की एंट्री कर स्वाथ्य विभाग को दे रहे थे धोखा सन 2014 से चल रहा है यह गोरखधनदा सबसे बड़ा सवाल इटावा सीएमओ गोरखधनदे का कैसे कर रहे है हर माह में दो बार सत्यापन ।