लखीमपुर – खीरी : – ब्लॉक पसगवां में नेशनल हाईवे – 24 पर उचौलिया चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ” जलालपुर “
के पास डी सी एम् व ट्रक में आमने – सामने हुई ज़ोरदार भिड़ंत में कई लोग बुरी तरह घायल हो गए , और दुर्घटनाग्रस्त वाहन में पीछे से तेज़ रफ़्तार से आ रही इनोवा कार भी अनियंत्रित हो कर ट्रक में घुस गई।
हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए ” शाहजहाँपुर ” भेजा।
रिपोर्टिंग –
सै. हसन जाज़िब आब्दी