Thursday, November 30, 2023
No menu items!
Homeदेशजाँच में पंचायत राज अधिकारी को मिलीं खामियां : V o H...

जाँच में पंचायत राज अधिकारी को मिलीं खामियां : V o H News

मितौली (खीरी) – ब्लॉक मितौली के ग्राम पंचायत “दतेली कलां” में हुए अधूरे विकास कार्यों की जाँच ज़िला पंचायत राज अधिकारी ने की , ये गावँ समाजवादी सरकार की महत्वपूर्ण योजना ” लोहिया ग्राम योजना ” में 2014 – 15 में चयनित था ।

 

   पिछले 3 वर्षों से लाभार्थी अधिकारियों से शिकायत पर शिकायत कर रहे थे , शिकायत पर जब जाँच हुई तो स्पष्ट निर्णय ले कर कार्यवाही नही हो सकी।

    सरकार बदलते ही सारा निज़ाम बदल गया , और 30 मार्च तक लंबित शिकायतों की जाँच की लेकर ज़िला पंचायत राज अधिकारी ” अनिल पाण्डेय ” अपने कारवां के साथ दतेली कलां पहुच गए।

    लोहिया आवास लाभार्थी – नसीम , असगर , मैकिन , संगीता , शान्ति आदि ने बताया कि आवास की दोनों किश्ते निकलवा कर ग्राम प्रधान के पिता ” कुल्दीप सिंह ” ने बैंक में ही ले लीं ।

    हम लोगों क्र आवास आधे अधूरे बनवा कर छोड़ दिए , अब न तो पैसे दे रहे है न ही आवास बनवा रहे है ।

   अधिकारी ने जाँच में बिना छत के भी आवासों को देखा , शौचालयों की भी स्थिति बहुत ख़राब दिखी ।

    ग्रामीणों ने बताया कि पानी की टंकी बन तो गयी मगर आज तक चली ही नही ।

  फ़िलहाल बात कुछ हो लेकिन ये सच साबित हुआ कि अधिकारी को जिन नालियों व आवासों की शिकायत मिली थी  वो मौके पर नही मिलीं ।

    जिनका धन 2013 में कागज़ों पर बना कर निकल गया और नालियों का अभी तक पता भी नही ।  

    अधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जाँच में सत्यता पाई गई है और उचित कार्यवाही की जायेगी।

    

                रिपोर्टिंग – 

       सै. हसन जाज़िब आब्दी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments