Thursday, November 30, 2023
No menu items!
Homeउत्तर प्रदेश'' देश के सबसे बेहतरीन रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव, पढ़ें...

” देश के सबसे बेहतरीन रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव, पढ़ें कैसे…V.o.H News ”

अमरोहा: प्रधानमंत्री   देवगौड़ा व इंद्र  कुमार गुजराल के मंत्रालयों में 1जून 1996 से 19 मार्च 1998 तक रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव   ने अपने इस अल्प कार्यकाल में  जो कार्य कर दिखाया वो आजतक कोई और रक्षा मंत्री नहीं कर पाया। इसीलिये तो मुलायम सिंह यादव भारतीय सेना के बीच रक्षा मंत्री के रूप में पहली पसन्द माने जाते हैं।

 

रक्षा मंत्री के रूप में उनके कुछ बेहतरीन कार्य-

पहले सैनिकों का अंतिम संस्कार करने के लिए उनका शव उनके घर पर लाने की व्यवस्था नहीं थी।  सैनिको की विधवा पति के अंतिम दर्शन तक से वंचित रह जाती थीं ।नेता जी ने शहीदों का शव घर तक भेजने की परम्परा को लागू किया । उनका मानना था की शहीद हुए सैनिक की टोपी को उनके घर भेजना शहादत का मज़ाक उड़ाना है। 

मुलायम सिंह यादव ने सैनिको का सेवाकाल 15 से 20 साल करते हुए ऊंचे पर्वतों पर तैनात सैन्य कर्मियों का भत्ता भी बढ़ा दिया ।

सेनिको को मरणोपरांत मिलने वाली धनरासी को 65000 से बढ़ाकर 700000  करवा दिया।

सिपाहियों से मिलने व उनका उत्साहवर्धन करने मुलायम सिंह यादव सैन्य कैम्पों तक जाते थे।

इसलिए मुलायम सिंह यादव को जनता देश का सबसे अच्छा रक्षा मंत्री मानती है।

रिपोर्ट: शहज़ाद आब्दी उर्फ़ तस्वीर अब्बास 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments