लखनऊ: उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्यनाथ ने अपनेतेज तर्रार फैसलों से सभी को हिला कर दिया है।एक तरफ योगी सरकार में गो हत्या रोकने के लिए मुहीम सी चला दी है तो वहीं दूसरी तरफ ‘एंटी रोमिओ स्क्वाड’ भी अब रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। इसी बीच एक और खबर आई है जो सभी को चौंका सकती है।
ये बात आम है की जैसे ही सरकार बदलती है तो कुछ कुछ योजनाओं के नाम और उनपर लगी तस्वीरें भी बदल जाती है और ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है। दरअसल अखिलेश सरकार ने अपने शासनकाल में कुछ नए राशनकार्ड जारी किए थे जिनपर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर थी। योगी सरकार ने अखिलेश यादव की तस्वीर वाले इन राशन कार्डों को कैंसल करवा दिया है।अखिलेश सरकार ने कुल 3 करोड़ 40 लाख अखिलेश की फोटो वाले राशन कार्ड छापे थे, जिसमें से 2 करोड़ 80 लाख बट चुके हैं। 60 लाख बाकी राशन कार्ड बटने थे जिस पर रोक लगा दी गई है। अब इनकी जगह पर नए स्मार्ट राशनकार्ड बनाए जाएंगे।राशन कार्डों को वापस लेकर सरकार की ओर से लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे। ये स्मार्ट कार्ड बायोमैट्रिक प्रणाली पर आधारित होंगे। नया राशन कार्ड-आधार कार्ड से लिंक होगा और इस पर बारकोड दिया जाएगा। स्मार्टकार्ड वाले राशन कार्ड में कोटे का लाभ उठाने वाले लोगों की कोड संख्या मोहल्ला, सीरियल नंबर समेत कई जानकारियां दी जाएंगी।