बलिया। विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष राम अशीष राय को 36 किलोग्राम गांजा और असम की पांच महिलाओं के साथ गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे स्टेशन पर जीआरपी चेकिंग के दौरान विहिप नेता को गिरफ्तार किया गया है।
एक समाचार वेबसाइट ने दावा किया है कि बलिया जीआरपी ने डिब्बूगढ-अमृतसर एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान यह बरामदगी की। रिपोर्ट के मुताबिक बलिया जीआरपी प्रभारी दिलीप पांडेय ने बताया कि विहिप के पूर्व जिलाध्यक्ष रामअशीष के साथ पांच महिलाओं और दो बच्चे अपने बैग में गांजा भरकर बंगाल से आ रहे थे। ट्रेन में चेकिंग के दौरान संदेह होने पर सभी के बैग की तलाशी ली गई तो मामला प्रकाश में आया। जीआरपी ने सभी का चालान कर न्यायालय भेज दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक विहिप नेता राय मऊ शहर के ब्रह्मस्थान के रहने वाला है और साल 2017 में मऊ सदर से विधानसभा चुनाव में भी लड़ चुका है। उनकी गिरफ्तारी के बाद से मऊ जिले में चर्चाएं चल रही हैं।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए गांजे की कीम इंटरनेशनल मार्केट में लाखों में है। इस मामले की जांच की जा रही है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।