आशीष सिंह(हरदोई): गैरों ने ठुकराया तो अपनो ने भी लठियाया, बेरोजगार होकर अपने गांव लौटे मजदूरों से गांव में हुई मारपीट, मनरेगा में काम कर रहे मजदूरों से मारपीट का वीडियो आया सामने
पुलिस ने तहरीर मिलने पर कार्रवाई करने की कही बात, मामला मल्लावां थाना क्षेत्र का है.
इस घटना से प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं आखिर मजदूर का क्या कसूर बाहर प्रदेशों से लौटे गांव में भी मिली लाठिया हालांकि जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की बात कही है.
देखिए वीडियो और इस मामले पर क्या कहना हैअडिशनल एसपी ज्ञानंजय सिंह का