मनोज कुमार(बरेली): सिरौली थाना क्षेत्र के ग्राम केसरपुर का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक युवक हाथ मे हथियार लेकर हवा में लहरा रहा हैं.
और घर घर जाकर बंदूक के बल पर चेकिंग कर रहा है यह वीडियो में और कोई नही बल्कि प्रधान पुत्र है अब मामला पुलिस के संज्ञान में आया है । एसपीआरए संसार सिंह ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बताया कि ग्राम के प्रधान यासीन बेग पक्ष की एक युवक मुशाहिद से पुरानी रंजिश चल रही थी. प्रधान पक्ष को पता चला कि मुशाहिद किसी के घर मे आया हुआ है. जिस पर प्रधान पुत्र जहाँगीर बेग ने अपने साथियों के साथ हाथ मे रायफल लेकर घरों की तलाशी ली. जिससे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है.
ग्रामीणों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. ये घटना सीसी टीवी में भी रिकॉर्ड हो गई. संसार सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. एसपीआरए संसार सिंह के मुताबिक किसी को भी इस तरह की घटना को अंजाम देने की अनुमति नही है. कि वो कानून को हाथ मे लेकर गांव में इस तरह हथियारो को हवा में लहराये।
बाइट :- संसार सिंह ( पुलिस अधीक्षक ग्रामीण )