असम सरकार ने रविवार (9 मार्च) को जनसंख्या नीति कामसौदा पेश किया। इसमें दो से ज्यादा बच्चों वालों को सरकार नौकरी न देने और राज्य में लड़कियों को यूनिवर्सिटी स्तर पर मुफ्त शिक्षा की पेशकश की गई है।
असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा ने कहा,”यह जनसंख्या नीति का मसौदा है। हमने सुझाव दिया है कि जिनके दो से ज्यादा बच्चें हों, वे किसी सरकारी नौकरी के योग्य नहीं होंगे।” उन्होंने कहा कि जिसे भी इसशर्त के पूरे होने पर नौकरीमिलेगी, उसे अपनी सेवा तक यथा-स्थिति बनाए रखनी होगी यानी वह दो से ज्यादा बच्चेनहीं पैदा कर सकेगा। पीटीआई से बातचीत में शर्मा ने कहा, ”दो बच्चों वाली योजना रोजगार सृजित करने वाली योजनाओं जैसे ट्रैक्टर देने, घर देने और अन्य सरकारी फायदों पर भी लागू होगी। इसके अलावा पंचायत, नगर निकाय और स्वतंत्र काउंसिलों पर भी यह लागू होगा।”