लखनऊ। ट्रिपल तलाक पर देशभर में बहस चल रही है। सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मुद्दे पर कई बातें कही थीं।
इसी क्रम में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के नेता मोहसिन रजा ने भी इस पर अपनी राय दी।उन्होंने कहा कि वो इसे महिलाओं के उत्पीड़न के रूप में देखते हैं और इस्लाम ऐसी चीजों की अनुमति नहीं देता है।इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘ऐसी संस्थाएं (पर्सनल लॉ बोर्ड) जो सार्वजनिक रूप से जनता के लिए काम नहीं करते हैं, उन्हें प्रतिबंध होना चाहिए।